Teacher Bharti Notification: आ ही गई शिक्षकों की वैकेंसी, इतने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, ये डिग्री वाले भी होंगे पात्र
आ ही गई शिक्षकों की वैकेंसी, इतने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, Teacher Bharti Notification Issued by State Government
Teacher Bharti Notification. Image Source- IBC24 Archive
रांचीः Teacher Bharti Notification टीचर पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अब इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये स्पेशल टीचर के कुल 3451 पदों पर भर्ती की जाएगी। 12 दिसंबर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 13 जनवरी, 2026 तक इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
Teacher Bharti Notification जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के तहत जिलावार अलग अलग कैटेगरी में कुल 3,451 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विस्तृत पात्रता मानदंड के अनुसार पदों के लिए न्यूनतम योग्यता और अनुभव निर्धारित हैं, जो पद के अनुसार भिन्न हैं। योग्यता में शैक्षणिक पात्रता, आयु सीमा, और संबंधित डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उदाहरण के लिए, शिक्षकों के लिए B.Ed. या विशेष शिक्षा की डिग्री जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु वर्गानुसार निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष, महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 43 वर्ष और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
- एससी, एसटी, महिला : 50 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन : Shikshak Recruitment Latest News
- ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें।
- फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
इन्हे भी पढ़ें:-

Facebook



