Bihar politics: 19 दिसंबर को आखिर हुआ क्या था? INDIA गठबंधन को हड़पने की बन रही थी रणनीति, JDU के बड़े नेता का खुलासा
JDU KC Tyagi Big Statement JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है
JDU KC Tyagi Big Statement
JDU KC Tyagi Big Statement: पटना। बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि वो अब भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करने जा रहें है। नई सरकार के लिए नीतीश कुमार शाम 4 बजे दावा पेश कर सकते हैं। वहीं, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इन सब के बीच नेताओं के बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है।
JDU KC Tyagi Big Statement: इसी कड़ी में जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है। 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा गया था कि बिना किसी का नाम आगे किए INDIA गठबंधन काम करेगा… कांग्रेस पार्टी सर्वाइवल के दौर से गुजर रही है…”
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: “अब हम एनडीए और नीतीश की नांव को डुबाएंगे” जानें नीतीश के इस्तीफे पर किसने कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें- Sheopur News: किन्नर कोमल ने पेश की मिशाल, वर-वधु की निभाई मुख्य रस्में, नजारा देख हैरान हुए बाराती
#WATCH JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है। 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा… pic.twitter.com/LcYOQiXcoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024

Facebook



