‘India’ Alliance : कब होगी ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक? नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है संयोजक..

कब होगी 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक?: When will be the next meeting of 'India' Alliance? Nitish Kumar can be made convenor..

‘India’ Alliance : कब होगी ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक? नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है संयोजक..

Next meeting of 'India' Alliance

Modified Date: January 3, 2024 / 04:31 pm IST
Published Date: January 3, 2024 3:19 pm IST

Next meeting of ‘India’ Alliance : पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक को लेकर घटक दलों के नेताओं के बीच विचार-विमर्श जारी है। आगामी बैठक में कुछ प्रमुख निर्णय लिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया के एक धड़े में ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किये जाने की संभावना जताई गई है। पटना में संवाददाताओं ने इस संभावना के बारे में पूछा तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता तेजस्वी ने कहा, ‘‘तारीख और तौर-तरीकों के संबंध में चर्चा हुई है। इस मामले में कोई प्रगति होने पर सभी को अवगत करा दिया जाएगा।’’

read more : Today News 03 January LIVE Update : पूर्व सीएम शिवराज सिंह के घर का हुआ नामकरण, नए बंगले का नाम रखा ‘मामा का घर’.. 

अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगली बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा उनमें ‘जनता दल-यूनाइटेड’ (जदयू) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गठबंधन में भूमिका तय करना है। नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा है। पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन नीतीश को ‘संयोजक’ बनाने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘अध्यक्ष’ बनाने पर सहमत हो सकता है।

 ⁠

 

नीतीश कुमार ने बिना समय बर्बाद किए गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था को ‘जल्द से जल्द’ अंतिम रूप देने की आवश्यकता पर बल दिया है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान में कहा,‘‘राजद पुराने सहयोगी दल कांग्रेस की मदद से नीतीश कुमार को संयोजक बनाकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर करने और तेजस्वी के लिए रास्ता साफ करने की साजिश रच रही है।’’

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years