अगले तीन महीनों में अपराधियों को बिहार से भागने के लिए मजबूर कर देंगे: सम्राट

अगले तीन महीनों में अपराधियों को बिहार से भागने के लिए मजबूर कर देंगे: सम्राट

अगले तीन महीनों में अपराधियों को बिहार से भागने के लिए मजबूर कर देंगे: सम्राट
Modified Date: December 24, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: December 24, 2025 10:34 pm IST

पटना, 24 दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि वह अगले तीन महीनों में अपराधियों को बिहार से भागने के लिए मजबूर कर देंगे।

पटना में एक कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि उन्होंने पहले ही कुछ ‘कचरा’ साफ कर दिया है।

‘कचरा’ उनके द्वारा अपराधियों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक रूपक है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘और जो लोग नहीं भागे हैं, अगले तीन महीनों में मैं उन्हें भागने के लिए मजबूर कर दूंगा।’

गृह विभाग के प्रभारी चौधरी ने कहा कि उन्होंने राज्य में ‘सफाई अभियान’ शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम अपराधियों को भागने पर मजबूर कर देंगे, क्योंकि आपको और बिहार को ‘सुशासन’ की जरूरत है।’

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में