पटना में महिला और उसकी पुत्री की गोली मारकर हत्या
पटना में महिला और उसकी पुत्री की गोली मारकर हत्या
पटना, नौ जून (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज इलाके में सोमवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की सेवानिवृत्त नर्स महालक्ष्मी और उनकी बेटी संथाली के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि महिला के पति धनंजय भी गोलीबारी में घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सवा नौ बजे आलमगंज थानाक्षेत्र में अरफाबाद नहर के पास हुई।
सहायक पुलिस अधीक्षक (पटना सिटी) अतुलेश झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई जहां व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।’’
झा ने बताया कि घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।
रविवार को पटना के धनरुआ इलाके में एक जमीन विवाद को लेकर बदमाशों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने से एक उपनिरीक्षक और उसके बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि घायल उपनिरीक्षक की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई है और वह सहरसा जिले में तैनात हैं। पुलिस ने बताया कि उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
भाषा अमित नरेश
नरेश

Facebook



