रेखाओं में श्री कृष्ण |

रेखाओं में श्री कृष्ण

विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखाने वाले कान्हा, कभी इतने नन्हे कि यशोदा की गोद में खेलने वाले कान्हा बन गए, तो कभी विराट रुप धरकर तीनों लोक के कृष्ण बन गए। कभी अर्जुन के लिए सारथी बन गए। कभी राधा के लिए प्रेमी बन गए। कभी सुदामा के लिए दोस्त बन गए।

Edited By :   September 7, 2023 / 07:26 PM IST

विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखाने वाले कान्हा, कभी इतने नन्हे कि यशोदा की गोद में खेलने वाले कान्हा बन गए, तो कभी विराट रुप धरकर तीनों लोक के कृष्ण बन गए। कभी अर्जुन के लिए सारथी बन गए। कभी राधा के लिए प्रेमी बन गए। कभी सुदामा के लिए दोस्त बन गए। बंशी बजैया, गाय चरैया, यशोदा के लल्ला माखन चोर आज धरा पर पांव धर रहे हैं। देश का हर शहर, हर गांव गोकुल, मथुरा, वृंदावन सा लग रहा है। इस खास मौके पर IBC214 की ओऱ से भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित कुछ स्कैच।

ये स्केच बनाए हैं IBC24 के सीनियर असिस्टेंट एडिटर अनिल तिवारी ने