Donald Trump: दवाओं पर 100% टैक्स और ट्रकों पर 25%! 1 नवंबर से बड़ा बदलाव तय… ट्रंप के फैसले से बढ़ा तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बम फोड़ते हुए ऐलान किया है कि 1 नवंबर से अमेरिका में सभी मीडियम और हेवी इंपोर्टेड ट्रकों पर 25% आयात शुल्क लागू होगा। भारत समेत कई देशों को इस नए टैरिफ नीति से झटका लग सकता है। इसके साथ ही, ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाओं पर 100% तक भारी टैरिफ भी लगाया जाएगा।
Donald Trump Tariff On Pharma/image source: ANI X Handle
- ट्रंप की नई टैरिफ योजना में भारत, चीन और कनाडा शामिल।
- ट्रकों से लेकर दवाओं तक भारी शुल्क मिलेगी।
- भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 50% तक शुल्क की आशंका, सरकार ने आरोपों को किया खारिज।
Donald Trump: Washington/New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बम फोड़ते हुए ऐलान किया है कि 1 नवंबर से अमेरिका में सभी मीडियम और हेवी इंपोर्टेड ट्रकों पर 25% आयात शुल्क लागू होगा। भारत समेत कई देशों को इस नए टैरिफ नीति से झटका लग सकता है। इसके साथ ही ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाओं पर 100% तक भारी टैरिफ भी लगाया जाएगा। घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को टैरिफ से छूट भी दी जाएगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी ट्रकों पर नया टैरिफ लगाने की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ट्रेड पॉलिसी को सख्त करने का ऐलान किया और कहा कि, 1 नवंबर 2025 से सभी मध्यम और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा, जो अन्य देशों से अमेरिका में आयातित होंगे, ट्रंप के मुताबिक उनका ये कदम अमेरिकी विनिर्माण उद्योग को संरक्षित करने और विदेशी आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में उठाया गया है।
ट्रकों और दवाइयों पर सीधा हमला
ट्रंप की योजना के मुताबिक, मीडियम और हेवी ड्यूटी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। इसके साथ ब्रांडेड विदेशी दवाओं पर 100% तक टैरिफ लगाने की भी बात कही गई ताकि विदेशी कंपनियां अमेरिका में ही उत्पादन शुरू करें।
फर्नीचर और लकड़ी भी होंगी महंगी
ट्रंप के बयान के अनुसार, लकड़ी पर 10% और उससे बने फर्नीचर, किचन कैबिनेट्स और बाथरूम उत्पादों पर 25% तक टैक्स लगेगा। ये कदम चीन, भारत और कनाडा जैसे देशों को सीधे प्रभावित कर सकते हैं, जो इन उत्पादों के प्रमुख निर्यातक हैं।
भारत को लेकर ट्रंप का का आरोप
ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिका की नीतियों की अनदेखी की है। इसके चलते भारत से होने वाले कई उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा, जिससे टोटल टैरिफ 50% तक पहुँच सकता है। हालांकि भारत सरकार ने इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया है कि अमेरिका को कोई “टैरिफ रियायत” नहीं दी गई है। भारत का कहना है कि वो अपने व्यापारिक हितों के अनुसार निर्णय लेता है।
ये भी पढ़ें-
Sarguja News: सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या से गांव में सनसनी… संदेह बना मौत की वजह

Facebook



