19 की लड़की अपने 61 साल के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर पहुंची घर, भड़के मां-बाप ने बुला ली पुलिस.. दोस्त के 23 और 16 साल के हैं दो बच्चे

19-year-old girl reached home with her 61-year-old boyfriend, furious parents called police. Friend has two children aged 23 and 16

19 की लड़की अपने 61 साल के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर पहुंची घर, भड़के मां-बाप ने बुला ली पुलिस.. दोस्त के 23 और 16 साल के हैं दो बच्चे
Modified Date: November 29, 2022 / 06:58 pm IST
Published Date: September 19, 2021 4:44 pm IST

कैलिफोर्निया, अमेरिका। प्यार और फिर शादी के लिए उम्र की सीमा भी बाधा नहीं बनती है। इस बात को एक कपल ने सही साबित कर दिखाया है।  19 साल की ऑन्ड्रे ने खुद से 42 साल बड़े केविन से शादी की है।

पढ़ें- 15 दिन भूलकर भी न करें ये काम.. सोमवार से शुरू हो रहा श्राद्ध (पितृ-पक्ष)

वे दोनों एक डेटिंग ऐप के ज़रिये मिले थे। ऑन्ड्रे के परिवार को उनका ये रिश्ता इस कदर नापसंद था, कि उन्होंने 61 साल के केविन को पकड़ने के लिए पुलिस तक बुला ली थी। उनका ये रिश्ता पति-पत्नी का है, लेकिन देखने में वे दादा और पोती लगते हैं।

 ⁠

पढ़ें- महिला कर्मचारियों को घर पर ही रहने के आदेश, काबुल में तालिबान का फरमान

ऑन्ड्रे अभी टीनएजर हैं और वे मिलिट्री पुलिस ऑफिसर हैं। उनकी मुलाकात जनवरी 2020 में केविन से Badoo नाम की डेटिंग साइट पर हुई थी। ऑन्ड्रे बताती हैं कि उन्हें केविन की बायो ने उनकी आकर्षित किया, जिसके मुताबिक वे भी मिलिट्री पुलिस में काम कर चुके थे।

पढ़ें- प्रयास पहला.. और UPSC क्रैक कर बनीं IPS, दूसरी कोशिश में बन गईं IAS

इस कपल के बीच 42 साल का एज गैप है, फिर भी उनके पास एक-दूसरे से करने के लिए बहुत सी बातें थीं। कुछ महीनों तक दोनों के बीच ऑनलाइन ही बातचीत चलती रही और आखिरकार उन्होंने आपस में प्यार का इज़हार कर ही दिया. जुलाई, 2020 में वे पहली बार आमने-सामने मिले और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का सोचा।

पढ़ें- हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने अनुपम खेर को दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि 

ऑन्ड्रे बताती हैं कि उनके पति केविन ने ही पहला कदम उठाया और उन्हें किस किया. कपल का मानना है कि उन दोनों ने ही पहली नज़र में ही प्यार का एहसास किया. उनका कहना है कि उम्र के बीच 4 दशक का फासला उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।

पढ़ें- बायो-बबल का पड़ रहा बुरा प्रभाव, मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी से बचने के लिए संतुलन जरूरी: विशेषज्ञ 

कपल बताता है कि उन्होंने पहले मिलिट्री के बारे में ही एक-दूसरे से बात की और फिर धीरे-धीरे उनकी बातचीत निजी होती चली गई. इससे पहले केविन की शादी हो चुकी है और 19 साल की शादी से उनके दो बच्चे भी हैं. इनकी उम्र 23 और 16 साल है.

 

 

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में