First Phase Poll Percentage in CG: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत हुई वोटिंग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर दी जानकारी
CG Election first phase voting percentage: सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार पहले फेस में अन्नतिम आंकड़ा 76.47 प्रतिशत वोटिंग का है। वहीं सीईओ ने बताया कि 62 ईवीएम तकनीकी खराबी के चलते बदले गई हैं।
CG Election first phase voting percentage: रायपुर। रायपुर में छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस करके पहले चरण के मतदान की जानकारी दी है। सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार पहले फेस में अन्नतिम आंकड़ा 76.47 प्रतिशत वोटिंग का है। वहीं सीईओ ने बताया कि 62 ईवीएम तकनीकी खराबी के चलते बदले गई हैं।
पिछले चुनावों में कितने वोट पड़े थे?
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 2018 छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों पर 76.42% वोट पड़े थे, वहीं दूसरे चरण में 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ था।
छत्तीसगढ़ में 2013 के विधानसभा चुनाव में 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2008 में 70.6% और 2003 में 71.3% वोटिंग हुई थी।

Facebook



