महाजाति सदन के बाहर बम नहीं पटाखे का हुआ था इस्तेमाल : अधिकारी

महाजाति सदन के बाहर बम नहीं पटाखे का हुआ था इस्तेमाल : अधिकारी

Modified Date: April 29, 2021 / 04:22 pm IST
Published Date: April 29, 2021 4:22 pm IST

कोलकाता, 29 अप्रैल (भाषा) मध्य कोलकाता के महाजाति सदन के बाहर बृहस्पतिवार सुबह धमाके के लिये पटाखों का इस्तेमाल किया गया था, हालांकि शुरुआती खबरों में कथित तौर पर देसी बम के इस्तेमाल की बात कही गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शहर के मध्य में स्थित सेंट्रल एवेन्यू में मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद हुई। घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अधिकारी ने कहा, “शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बम नहीं प्रतिबंधित पटाखे फोड़े गए।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि घटना के लिये जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के प्रयास हो रहे हैं।

घटना के ठीक बाद जोड़ासांको से भाजपा उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि जब वह विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रही थीं तब उनके वाहन पर देसी बम फेंके गये।

उन्होंने कहा, ‘‘बम मेरी कार पर फेंके गये लेकिन मैं डरी नहीं हूं। मैं निश्चित रूप से मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी।’’

पुरोहित ने दावा किया, ‘‘उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की और यह मतदाताओं को डराने की साजिश है।’’

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण में जोड़ासांको समेत कोलकाता की सात सीटों पर मतदान हो रहा है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े छह बजे तक जारी रहेगा।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में