पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

Modified Date: May 1, 2021 / 10:44 pm IST
Published Date: May 1, 2021 10:44 pm IST

चंडीगढ़, एक मई (भाषा) पंजाब के पटियाला जिले के बनूर में एक फिल्म की शूटिंग कर कोविड—19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पंजाबी गायक एवं अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल एवं उनके क्रू के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि उन सबको बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बनूर इलाके के एक गांव में शूटिंग के लिये 100 से अधिक लोग जमा हो गये थे जबकि पंजाब में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू था ।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ग्रेवाल और क्रू के कुछ सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि बनूर पुलिस थाने में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता समेत अन्य अधिनियम की अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में