लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कोएट्जी राजस्थान से जुड़े

लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कोएट्जी राजस्थान से जुड़े

Modified Date: May 1, 2021 / 10:37 pm IST
Published Date: May 1, 2021 10:37 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए सत्र के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी से करार किया है।

लिविंगस्टोन बायो-बबल की थकान के कारण पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हट गये थे।

आईपीएल से जारी विज्ञप्ति के कहा गया, ‘‘ राजस्थान रॉयल्स ने वीवो आईपीएल 2021 के बचे हुए सत्र के लिए इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी से करार किया है।’’

 ⁠

बीस साल के कोएट्जी ने आठ टी20 मैच खेले है और 23.33 की औसत से नौ विकेट लिये है। उन्होंने दो बार अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में