Mahakumbh 2025: महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
Rewa Accident Breaking News | Source : IBC24
- महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग।
- फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
- राहत कार्य जारी, अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं।
नई दिल्ली: Mahakumbh 2025 महाकुंभ के सेक्टर 19 इलाके में एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग ने तेजी से फैलते हुए इलाके के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। फायर बिग्रेड की टीम को तुरंत ही सूचित किया गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
Mahakumbh 2025 सूत्रों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य जारी हैं। हालांकि, आग के कारण किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग की टीम आग की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार काम कर रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके में लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया है ताकि राहत कार्य बिना किसी रुकावट के चल सके।

Facebook



