चौरसिया कॉलोनी में लापता बच्चे के मामले में आया नया मोड़.. परिजनों को बच्चा चोरी की आशंका
चौरसिया कॉलोनी में लापता बच्चे के मामले में आया नया मोड़.. परिजनों को बच्चा चोरी की आशंका A new twist has come in the case of missing child in Chaurasia Colony.. Family fears child theft
child stealing: रायपुर, छत्तीसगढ़। चौरसिया कॉलोनी में लापता बच्चे के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजन अब बच्चा चोरी होने की आशंका जता रहे हैं।
पढ़ें- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य, अब क्या है तैयारी.. जानिए
बुधवार रात साढ़े 9 बजे से बच्चा लापता है। पहले बच्चे के नाले में बहने की आशंका जताई गई थी।
पढ़ें- लॉर्ड्स में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट
पुलिस और निगम की टीम सुबह तक नाले में बच्चे की तलाश करते रहे। लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।

Facebook



