Aaj Ka Satta: क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा लगवाने वाला युवक गिरफ्तार, घेराबंदी कर पुलिस ने दी दबिश…
Aaj Ka Satta Kalyan Fix Single Jodi एक व्यक्ति भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है।
Satta prediction today
Aaj Ka Satta Kalyan Fix Single Jodi : पन्ना। सिविल लाईन चौकी पुलिस द्वारा गत दिवस ०५ नवम्बर को विश्वकप के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में ऑनलाईन सट्टा खिला रहे एक आरोपी युवक माजिद अली पिता मुश्ताक अली उम्र 36 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 14 पन्ना के विरूद्ध कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन तथा 4400 रुपए नगदी रकम जप्त की गई है। कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पन्ना थाना क्षेत्र की सिविल लाईन चौकी पन्ना के चौकी प्रभारी को भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दहलान ताल तिगड्डा गल्लामण्डी के पास एक व्यक्ति भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है।
चौकी प्रभारी रवि सिंह जादौन द्वारा कार्यवाही के लिए टीम तैयार की गई तथा बताए स्थान पर पहुंचकर देखा कि दहलान ताल तिगड्डा में एक व्यक्ति मोबाइल लेकर सट्टा खिला रहा है जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया तथा आरोपी के मोबाइल को चेक किया गया तो ऑनलाईन लिंक सट्टा साइट पर यूजर आईडी के माध्यम से भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर ऑनलाईन कुल बैलेंस 60318 क्वाईन के माध्यम से क्वाईन को रुपयों में बदलकर हार-जीत पर सट्टा खिलाया जाना पाया गया।
Aaj Ka Satta Kalyan Fix Single Jodi : क्रिकेट टीमों की हार-जीत रन बनने और नहीं बनने खिलाडिय़ों के आउट होने नहीं होने के संभवानाओं पर ऑनलाईन सट्टा खिलवाना आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी की तलाशी एवं पँूछाताछ करने पर ऑनलाईन सट्टे से अर्जित की गई 4400 रुपए रकम जप्त की गई साथ ही मोबाइल को भी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) पब्लिंग गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में सिविल लाईन चौकी प्रभारी रवि ङ्क्षसह जादौन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जागेन्द्र शर्मा, आरक्षक जीतेन्द्र, नितिन नवराज सिंह तथा सायबर सेल पन्ना से उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, आरक्षक आशीष, राहुल का सराहनीय योगदान रहा।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



