Holi 2023: होली पर शराब-भांग के साथ इन चीजों का न करें सेवन, वरना कई दिनों तक हालत रहेगी टाइट…
Action will be taken under NDPS on consumption of drugs शराब या भांग का सेवन वैसे तो सेहत के लिए खतरनाक है और आपको इससे बचना चाहिए
Action will be taken under NDPS on consumption of drugs
NDPS Act on consumption of drugs in Holi : रंगों का त्योहार होली जल्द ही दस्तक देने वाला है। इस साल यानि 2023 में होली का पर्व 8 मार्च को पड़ रहा है। होली से एक दिन पहले रात को होलिकादहन होता है और अगले दिन गुलाल और रंगों से होली मनाई जाती है। कोई भी पर्व बिना पकवान के अधूरा होता है और होली पर घरों में पकवान न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता।
NDPS Act on consumption of drugs in Holi : कुछ लोगों के लिए होली खाने-पीने, मौज-मस्ती करने और रंगों से खेलने का पर्व है, तो कुछ लोग शराब या भांग के नशे में चूर होकर पर्व का मजा लेते हैं। असल में ज्यादातर लोग इसी श्रेणी में हैं। शराब या भांग का सेवन वैसे तो सेहत के लिए खतरनाक है और आपको इससे बचना चाहिए लेकिन कुछ लोगों के लिए नशे के बिना यह पर्व अधूरा है।
शराब या भांग का सेवन हर तरह से सेहत को नुकसान पहुंचाता है लेकिन इनके साथ कुछ चीजों के सेवन से आपको दोगुना नुकसान हो सकता है।
शराब या भांग के साथ इन चीजों का न करें सेवन
- ब्रेड या ब्रेड से बनी डिश
- नमकीन और नमकीन चीजें
- पिज्जा
- चॉकलेट
- चिकन
- डेयरी प्रोडक्ट

Facebook



