ममता पर 24 घंटे के बैन के बाद अब BJP नेता पर 48 घंटे का बैन, एक्शन में चुनाव आयोग
ममता पर 24 घंटे के बैन के बाद अब BJP नेता पर 48 घंटे का बैन, एक्शन में चुनाव आयोग
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच जोरदार संर्घष देखने को मिल रहा है, इस बीच चुनाव आयोग एक्शन में नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने विवादित बयानबाजी को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर चुनाव प्रचार करने से 48 घंटों का बैन लगा दिया है। इससे पहले आयोग ने ममता बनर्जी पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगाया था।
ये भी पढ़ें: मरीजों की मौत पर चिरायु हॉस्पिटल के MD अजय गोयनका ने कहा- ये कोविड का पेंडेमिक चल रहा है..
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि सीआईएसएफ को चार नहीं, आठ लोगों को गोली मारनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने की दैनिक वेतनभोगियों और जरुरतमंदों की …
वहीं चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से कल सुबह 10 बजे तक कूचबिहार के सीतलकुची की घटना पर उनके बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को उनके 29 मार्च को दिए गए भाषण के लिए चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने 9 अप्रैल को जवाब दाखिल किया था। आयोग ने उन्हें सलाह दी है कि जब आदर्श आचार संहिता लागू है तो सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान देने से बचें।
ये भी पढ़ें: पांच दिनों के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण क…

Facebook



