MP Assembly Election 2023: रुठों को मनाना है! क्योंकि नंबर बढ़ाना है! क्या सियासी दलों के सर्वे में स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा?
MP Assembly Election 2023: रुठों को मनाना है! क्योंकि नंबर बढ़ाना है! क्या सियासी दलों के सर्वे में स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा?
भोपाल: MP Assembly Election 2023 मध्यप्रदेश में इस बार मुकाबला कांटे का है। दोनों दलों से बागी किसी तीसरे दल का सहारा लेकर या निर्दलीय चुनाव लड़कर किसी का खेल बनाया है तो किसी का बिगाड़ा भी है और कहीं-कहीं तो जीतने की स्थिति में है तो इस बार क्या फिर सरकार बनाने के लिए बागी फैक्टर काम करेगा? क्या सियासी दलों के सर्वे में स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है।
MP Assembly Election 2023 मध्य प्रदेश में बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 2018 की गलतियों से सबक लेते हुए बीजेपी के रणनीतिकार प्लान- बी पर भी काम कर रहे हैं। मान लीजिए सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ सदस्य कम हुए, तो निर्दलीय, बसपा या दूसरे दलों से जीते विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का रास्ता साफ हो सके। इसके लिए BJP का प्लान-B तैयार है। खासकर बीजेपी की नजर ऐसे प्रत्याशियों पर है, जिन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ा और जिनके जीतने की संभावना प्रबल है।
इसके साथ कुछ और कैंडिडेट पर जिन पर बीजेपी का प्लान बी फिट बैठता है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से 30 बागी मैदान में थे। उनमें से महज 4 ही चुनाव जीत पाने में कामयाब हुए थे, लेकिन कई ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाकर मूल पार्टी को नुकसान पहुंचाया था। इस बार बागी नेताओं की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है.. इनमें से कुछ को बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने दल से प्रत्याशी बनाया है। जबकि कुछ बागी निर्दलीय, सपा, बसपा,आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं।
मध्य प्रदेश में बिना लहर के चुनाव होने के कारण इस बार कांटे की टक्कर है। लिहाजा सरकार बनाने के लिए अभी से जमावट होने लगी है। करीब 24 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ सदस्य कम हुए, तो निर्दलीय, बसपा या दूसरे दलों से जीते विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का प्लान-B तैयार हो रहा है।

Facebook



