Assembly Election 2023: कल हो सकता हैं पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव की संभावना
Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर की 18 सीटों के लिए पहला चुनाव 12 नवंबर 2018 को हुआ था, और शेष 72 सीटों के लिए दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को हुआ था।
EVM randomization will be done today
Assembly Election 2023: नईदिल्ली। विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार कल खत्म हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल भारत निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि कल निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर सकता है। सुबह 11:00 बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दे सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस बार भी दो चरणों में चुनाव होने की संभावना है, पहले चरण में बस्तर संभाग तो दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में चुनाव कराया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर की 18 सीटों के लिए पहला चुनाव 12 नवंबर 2018 को हुआ था, और शेष 72 सीटों के लिए दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को हुआ था।
चुनाव आयोग ने अब तक राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है। आयोग का एक दल तेलंगाना की यात्रा पर है। निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), तेलंगाना (Telangana), मिजोरम (Mizoram) और राजस्थान (Rajasthan) में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
read more: शशि राजयोग से इन 3 राशि वालों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, धन से भर जाएगा घर

Facebook



