Assembly Elections Result Live : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पहली जीत, लुंड्रा से प्रबोध मिंज 30 हजार से अधिक मतों से जीते

Assembly Elections Result Live: इस बीच अंबिकापुर जिले से बढ़ी खबर आ रही है, लुंड्रा से BJP प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीत गए हैं। उन्होंने 30 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।

Assembly Elections Result Live : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पहली जीत, लुंड्रा से प्रबोध मिंज 30 हजार से अधिक मतों से जीते

Assembly Elections Result Live 

Modified Date: December 3, 2023 / 01:47 pm IST
Published Date: December 3, 2023 1:47 pm IST

Assembly Elections Result Live  : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सभी एग्जिट पोल को धता बताते हुए 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है। ताजा रुझानों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 53 सीटें भाजपा के खाते में जाते दिख रही है। हर संभाग में भाजपा को बढ़त दिख रही है। वहीं दो सीटों में एक पर बिलाईगढ़ में बसपा और पाली तानाखार में गोंगपा को बढ़त है। वहीं कुछ नेता निर्णायक बढ़त की ओर हैं। इस बीच अंबिकापुर जिले से बढ़ी खबर आ रही है, लुंड्रा से BJP प्रत्याशी प्रबोध मिंज जीत गए हैं। उन्होंने 30 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।

सरगुजा संभाग की ताजा स्थिति की बात करें तो पूरे आंकड़े इस प्रकार हैं।

सीट- प्रतापपुर
राउंड- 11
भाजपा- आगे

सीट- बैकुंठपुर
राउंड- 08
भाजपा- आगे
भईया लाल राजवाड़े निर्णायक बढ़त 18,691 वोट से आगे

 ⁠

सीट- भटगांव
राउंड- 8
भाजपा- 15803 लक्ष्मी राजवाड़े आगे

सीट- जशपुर
राउंड- 16
भाजपा- आगे
भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत 18351 मतों से आगे

पत्थलगांव सीट
राउंड- 15
भाजपा 3311 आगे

बीजेपी के निर्णायक बढ़त वाले नेताओं के नाम यहां देखिए
डॉ रमन सिंह- राजनांदगांव
अरूण साव- लोरमी
बृजमोहन अग्रवाल- रायपुर द.
विजय शर्मा- कवर्धा
ओपी चौधरी – रायगढ़
अमर अग्रवाल- बिलासपुर
रिकेश सेन- वैशाली नगर
प्रबोध मिंज- लुंड्रा
गोमती साय- पत्थलगांव
रामविचार नेताम-रामानुजगंज
लक्ष्मी राजवाड़े- भटगांव
विष्णुदेव साय- कुनकुरी
भइयालाल राजवाड़े- बैकुंठपुर
संपत अग्रवाल- महासमुंद
लता उसेंडी- कोंडागांव

रायपुर संभाग की ताजा स्थिति इस प्रकार है —

सीट- रायपुर उत्तर
8वा राउंड
भाजपा आगे 18000 वोट से आगे

सीट- रायपुर दक्षिण
9वा राउंड
भाजपा आगे 19870 से आगे

सीट- रायपुर पश्चिम
10वा राउंड
भाजपा आगे 17302 वोट से

सीट- रायपुर ग्रामीण
11वा राउंड
भाजपा आगे 22795 वोट से

सीट- आरंग
9वा राउंड
भाजपा आगे 9000 वोट से

सीट- धरसींवा
12 वा राउंड
भाजपा आगे 31500 वोट से

अभनपुर-
14वा राउंड
भाजपा आगे 8136 वोट से

सीट- राजिम
राउंड- 12
भाजपा कुल 4104 मत से आगे

सीट- कुरुद
राउंड-09
ओवरआल राउंड में लीड- भाजपा 3,265 वोट से


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com