Ind vs Pak Asia Cup: भारत से हार के बाद अपने ही देश में घिरे बाबर आजम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाई क्लास

Ind vs Pak Asia Cup: भारत से हार के बाद अपने ही देश में घिरे बाबर आजम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने लगाई क्लास
Modified Date: September 12, 2023 / 05:03 pm IST
Published Date: September 12, 2023 4:59 pm IST

Ind vs Pak Asia Cup:  एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम की उनके ही देश में बहुत आलोचना हो रही है। आलोचकों में एक नाम दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर का है, उन्होंने बाबर आजम की क्पतानी पर सवाल उठाए है।

Korba Crime News: ठगी करने हरियाणा से आये थे 2 ठग.. पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर दबोचा, इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

अख्तर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप से पहले ये बहुत ही अच्छा मौका है। पाकिस्तान को अपनी बॉलिंग देखनी होगी। वर्ल्ड कप में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में कप्तानी बहुत अहमियत रखती है। कप्तान को टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व करना होता है। मैं बाबर की कप्तानी से निराश हूं। उनके बॉलिंग में बदलाव किए जाने वाले फैसले की क्षमता देखकर मैं हैरान हूं। टॉस जीतने पर गेंदबाजी चुनी, ये मुझे ठीक नहीं लगा।

 ⁠

Jabalpur Land Jihad: फल की दुकान लगाने वाला ऐसे बना 500 करोड़ की संपत्ति का मालिक, चौंका देगा मामला 

शोएब अख्तर का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि बाबर युवा कप्तान हैं। पुरी गलती अकेले बाबर की नहीं हो सकती है। टीम मैनेजमेंट का रोल होता है। सबकी सुननी होती है लेकिन टॉस जीतकर पिच देखने के बाद कोई फैसला पूरी टीम का होता है। हार-जीत का सेहरा कहीं तो बंधता ही है।

आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, मैच में विराट कोहली ने नाबाद 122 और केएल राहुल ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली भारत ने पाकिस्तान के सामने 356 बनाए लेकिन पाकिस्तान 32 ओवर में महज 128 रन बना पाया। इस मैच में विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH