Madhubala Birthday: ‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा’ कही जाने वाली एक्ट्रेस, सच्चे प्यार को तरसती रही ताउम्र, ऐसे थी मधुबाला की प्रेम कहानी
Birthday of Madhubala called 'Venus of Indian Cinema' on February 14 मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था।
Birthday of Madhubala called 'Venus of Indian Cinema' on February 14
Birthday of Madhubala : मनोरंजन की दुनिया के पुराने दौर की बात की जाए तो कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनका मुस्कुराता हुआ चेहरा आज भी लोगों के जेहन में है। अपनी चंचल अदाओं से इन अदाकाराओं ने सिनेमा जगत में काफी नाम कमाया। ऐसी ही एक एक्ट्रेस मधुबाला हैं, जिनकी खूबसूरती आज भी मन मोह लेती है। पर्दे पर खुश दिखने वाली यह एक्ट्रेस निजी जीवन में काफी परेशान रही।
मधुबाला के करियर की शुरूआत
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था। वे दिल्ली के पश्तून मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं। मधुबाला ने कॅरियर की शुरुआत साल 1942 में बाल कलाकार के तौर पर फिल्म ‘बसंत’ से की थी। एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 1947 में ‘नीलकमल’ से सिनेमा की यात्रा शुरू की थी। पहली फिल्म के बाद मधुबाला ने राजकपूर के साथ ‘दिल की रानी’ और ‘अमर प्रेम’ जैसी फिल्में कीं। मधुबाला की खूबसूरत हंसी दर्शकों के दिलों को छूने लगी थी। लोग उन्हें हर रूप में पसंद कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि मधुबाला का असल नाम मुमताज बेगम जहां देहलवी था।
दिलीप कुमार आर को दिल दे बैठी थी मधुबाला
खबरों की मानें तो दिलीप कुमार आर मधुबाला एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन दोनों की जिद के कारण प्यार आगे नहीं बढ़ सका। शूटिंग लोकेशन को लेकर मधुबाला के पिता जब कोर्ट गए तो दिलीप कुमार ने निर्देशक का साथ दिया। इस मधुबाला नाराज हुईं वे चाहती थीं कि दिलीप उनके पिता से माफी मांगे। वहीं, दिलीप चाहते थे कि मधुबाला पिता को छोड़कर उनके पास आ जाएं।
अनारकली ने प्यार किसी और से शादी किसी और से किया
दिलीप कुमार के रवैये से मधुबाला काफी नाराज थीं। ऐसे में कहा जाता है कि उन्होंने बहुत जल्दी किशोर कुमार को अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया था। मधुबाला बीमार थीं और उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना था लेकिन इससे पहले उन्होंने 27 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 1960 में किशोर कुमार से कोर्ट में शादी कर ली।
Birthday of Madhubala : शादी के बाद मधुबाला और किशोर इलाज के लिए लंदन गए लेकिन उनकी स्वास्थ्य को देखते हुए ऑपरेशन नहीं हुआ। दोनों वापस मुंबई आ गए। लेकिन एक समय के बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। इसके बाद मधुबाला किशोर के बांद्रा स्थित घर में शिफ्ट हो गईं। धीरे धीरे किशोर ने मधुबाला से मिलना कम कर दिया। मधुबाला की तबीयत हर दिन बिगड़ती जा रही थी। साथ ही किशोर के साथ उनके रिश्तों में भी खटास बढ़ती जा रही थी। 1966 में मधुबाला ने कमबैक करने की कोशिश की लेकिन तबीयत ने उनका साथ नहीं दिया।

Facebook



