CG Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने बनाई जबरदस्त बढ़त, इन सीटों पर चल रहे सबसे आगे
CG Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने बनाई जबरदस्त बढ़त, इन सीटों पर चल रहे सबसे आगे
BJP CM face
रायपुर: CG Assembly Election Result 2023 पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जिसके बाद अब रुझान आन शुरु हो चुका है। छत्तीसगढ़ के कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
CG Assembly Election Result 2023 बात करें राजनांदगांव की तो जहां एक ओर रमन सिंह आगे चल रहे हैं, तो वहीं लोरमी से अरूण साव बढ़त बनाई हुई है। वहीं रायपुर दक्षिण की बात करें तो बृमोहन अग्रवाल अभी भी आगे चल रहे हैं।
देखें बीजेपी के कौन नेता है आगे
रायपुर-बीजेपी के निर्णायक बढ़त वाले नेता
डॉ रमन सिंह- राजनांदगांव
अरूण साव- लोरमी
बृजमोहन अग्रवाल- रायपुर द.
विजय शर्मा- कवर्धा
ओपी चौधरी – रायगढ़
अमर अग्रवाल- बिलासपुर
रिकेश सेन- वैशाली नगर
प्रबोध मिंज- लुंड्रा
गोमती साय- पत्थलगांव
रामविचार नेताम-रामानुजगंज
लक्ष्मी राजवाड़े- भटगांव
विष्णुदेव साय- कुनकुरी
भइयालाल राजवाड़े- बैकुंठपुर
संपत अग्रवाल- महासमुंद

Facebook



