इन गानों के बिना होली का रंग है अधूरा… कर देती है थिरकने को मजबूर, यहां देखें होली की cocktail songs की लिस्ट

Bollywood Holi Songs list इस होली जमकर थिरकने का है मूड तो इन सॉन्ग को प्ले लिस्ट में करें शामिल, पुराने से लेकर नए गानों की लिस्ट

इन गानों के बिना होली का रंग है अधूरा… कर देती है थिरकने को मजबूर, यहां देखें होली की cocktail songs की लिस्ट

Bollywood Holi Songs list

Modified Date: March 4, 2023 / 07:36 pm IST
Published Date: March 4, 2023 7:36 pm IST

Bollywood Holi Songs list: रंगों का त्योहार होली हो और बॉलीवुड सॉन्ग पर मस्ती ना हो तो ऐसा हो नहीं सकता। हिंदी फिल्मों में होली के त्योहार पर बने गाने ही तो इस त्योहार को और रंगीला और जोशीला बनाते हैं। फिर अमिताभ बच्चन पर फिल्माया ‘रंग बरसे हो’ या फिर रणबीर कपूर का ‘बलम पिचकारी’ सॉन्ग हो, ये तमाम गाने रंगों के त्योहार की खुशी को दोगुना कर देते हैं और जमकर ठुमके लगाने पर भी मजबूर कर देते हैं। अगर इस होली आप भी बॉलीवुड सॉन्ग पर अपनों के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हुए कमरतोड़ डांस करना चाहते है तो आप अपनी प्ले लिस्ट में हिंदी फिल्मों के ये टॉप गाने शामिल कर सकते हैं।

‘बेशरम रंग’ (पठान)
‘रंग बरसे’ (सिलसिला)
‘बलम पिचकारी’ (ये जवानी है दीवानी)
‘आज ना छोड़ेंगे’ (कटी पतंग)
‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ (बागबान)
‘अंग से अंग लगाना’ (डर)
‘डू मी ए फेवर’ (वक्त – रेस अगेंस्ट टाइम)
‘जय जय शिवशंकर’ (वॉर)
‘खेलन क्यूं ना जाए तू होली रे रसियान (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
‘होली आई रे’ (मशाल)
‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ (शोले)
‘बद्री की दुल्हनियां’
‘होलिया में उड़े रे गुलाल’
‘गो पागल'(जॉली एलएलबी)
‘होली के दिन ‘(शोले)
‘सोनी-सोनी’ (मोहब्बतें)
‘लहु मुंह लग गया'(रामलीला)
‘तुम तक'(रांझना)
‘छान के मोहल्ला’ (एक्शन री-प्ले)
‘बजा बजा बजा ढोल बजा ‘ (मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर)
‘होली’ (पदमावत)
‘गोरी तू लट्ठ मार’ (पेडमैन)
‘गली-गली’ (पटाखा)
‘होली-रे-होली’ (पराया धन)
‘होली खेले’ (बेगम जान)
‘आई है आज तो होली खेलेंगे झूम’ (इलाका)
‘माइंड ना करियो होली है ‘ (मिलन टॉकीज)
‘मोहे रंग दो लाल’ (बाजीरॉव मस्तानी)
‘मल्लहारी’ (बाजीरॉव मस्तानी)
‘ततड़-ततड़’ (रामलीला)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...