Bihar Assembly Budget Session: 10 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, सत्ता पक्ष स्पीकर के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव
Bihar Assembly Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो सकता है, त्ता पक्ष स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा|
Bihar Assembly Budget Session
Bihar Assembly Budget Session: पटना। बिहार में जहां एक तरफ सियासत गरमाई हुई है, वहीं दूसरी बिहार विधानसभा बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सत्र के शुरू होते ही सत्ता पक्ष स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
Read more: Chhattisgarh News: महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, इन वेब सीरीज पर की रोक लगाने की मांग
वहीं बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार 10 फरवरी को ही विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करेगी। इसके लिए सारी तैयारी शुरू हो गयी है। 10 फरवरी को सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्हें पद से हटाने के बाद नीतीश सरकार सदन में विश्वास मत प्राप्त करेगी। हालांकि यह केवल औपचारिकता ही होगी।
Bihar Assembly Budget Session: बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को महागठबंधन से अलग होकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उसी दिन एनडीए के साथ सरकार बना ली। नीतीश कुमार समेत नई सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली। अब तक आठ मंत्री शपथ ले चुके हैं और जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा। जिसमें कुछ चौंकाने वाले नामों की घोषणा हो सकती है।

Facebook



