कॉमन रुम में कैमरा और छात्राओं से बैडटच मामला, निलंबित किए गए कॉलेज प्राचार्य, मामला भी दर्ज
bad touch case with girl students: सीएम ने कहा कि दोषी कोई भी हो, मध्यप्रदेश में बच नहीं पायेगा, छात्राओं ने प्राचार्य पर गम्भीर आरोप लगाए थे। और इस बात की शिकायत विधायक संजय पाठक से की थी।
bad touch case with girl students
bad touch case with girl students : कटनी। कॉमन रुम में कैमरा और छात्राओं से बैडटच मामले में IBC24 की खबर का असर दिखाई दिया है। सीएम ने लिया संज्ञान लिया है, और बरगी कॉलेज प्राचार्य आरके वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बरही थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
read more: Sofia Ansari ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, Sexy Video देख बूढ़े भी मांग रहे जवानी की दुआ
इस बात की जानकारी सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने कहा कि दोषी कोई भी हो, मध्यप्रदेश में बच नहीं पायेगा, छात्राओं ने प्राचार्य पर गम्भीर आरोप लगाए थे। और इस बात की शिकायत विधायक संजय पाठक से की थी।

Facebook



