CG Assembly Election 2023: आधी रात भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मनाया गया जश्न, ढोल नगाड़े बजाकर नाचे कार्यकर्ता..जानें वजह

cg assembly election: आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में आधी रात भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मना। ढोेल-नगाड़ा बजाकर कार्यकर्ताओं ने खूब डांस किया।

CG Assembly Election 2023: आधी रात भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मनाया गया जश्न, ढोल नगाड़े बजाकर नाचे कार्यकर्ता..जानें वजह
Modified Date: October 17, 2023 / 04:19 pm IST
Published Date: October 17, 2023 4:16 pm IST

CG Assembly Election 2023: रायपुर। प्रदेश में चुनाव का बिगुल बच चुका है लेकिन चुनाव के पहले ढोल नगाड़े बजाकर यदि कार्यकर्ता नाचने लगे तो ये मानिए जरूर कुछ बड़ा हुआ है। दरअसल, रायपुर में टिकट बदलने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समर्थकों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। बताया जा रहा है की शीर्ष नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनका सम्मान किया जाएगा। आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में आधी रात भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मना। ढोेल-नगाड़ा बजाकर कार्यकर्ताओं ने खूब डांस किया।

आपको बता दें कि डांस जशपुर से रायपुर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं का था, जो पिछले तीन दिनों से रायपुर के भाजपा कार्यालय में ही डेरा डाले हुए थे। दरअसल ये तमाम कार्यकर्ता इसलिए नाराज होकर बैठे, क्योंकि इनके नेता गणेशराम भगत का पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। भाजपा ने जशपुर से रायमुनी भगत को टिकट दिया है। देर शाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से हुई मुलाकात के बाद जशपुर से आये कार्यकर्ताओ का धरना समाप्त कर दिया। दोनों से आश्वासन मिलने के बाद धरना को समाप्त करने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि जशपुर से प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर शनिवार से बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने सैंकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे थे। जानकारी के मुताबिक शीर्ष नेताओं ने गणेशराम भगत को सम्मान देने का आश्वसन दिया है। जशपुर से आये गणेशराम भगत के 5 समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री मांडविया से मुलाकात की थी। आश्वसन मिलने के बाद पार्टी मुख्यालय के गेट के बाहर गणेशराम भगत के समर्थकों ने खूब डांस किया और जश्न मनाया।

 ⁠

read more: CG Congress Candidate 2nd List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज जारी कर सकती है अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरू 

read more: Adani Group on Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा पर अडानी ग्रुप का बड़ा हमला, प्रवक्ता ने कहा- संसदीय प्रश्नों के जरिए ग्रुप को बना रहीं निशाना 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com