CG Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर ओम माथुर का बड़ा बयान, बोले- निगाहें टिकी रहनी चाहिए
CG Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर उन्होंने कहा कि निगाहें टिकी रहनी चाहिए, हमने तो बहुत पहले ही सूची जारी करके शुरुआत कर दी है। पहला ऐसा प्रदेश है जहां 3 महीने पहले हमने सूची जारी की है।
CG Assembly Election 2023 : रायपुर। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि दिल्ली की बैठक की जानकारी अभी रात को होगी। पीएम का कल कार्यक्रम है उस सिलसिले में हम मिलने गए। यह मान कर चलिए कल ऐतिहासिक रैली पीएम की होने वाली है। बदलाव की दृष्टि से एक मैसेज प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं। बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर उन्होंने कहा कि निगाहें टिकी रहनी चाहिए, हमने तो बहुत पहले ही सूची जारी करके शुरुआत कर दी है। पहला ऐसा प्रदेश है जहां 3 महीने पहले हमने सूची जारी की है। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है जब भी केंद्रीय चुनाव समिति हमें बुलाएगी हम सूची जारी कर देंगे।
वहीं परिवर्तन यात्रा को लेकर सीएम की टिप्पणी पर ओम माथुर ने कहा है कि सीएम के पास बचा ही क्या है। हर पार्टी को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है, अपना विषय रखने का अधिकार है। उनके झूठ का भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो चुका है। भाजपा ने साल भर जिस तरह से 90 विधानसभाओं को टारगेट करके आंदोलन चलाया, सारा एक्सपोज हो चुका इसलिए सीएम के पास कुछ बचा नहीं है।
इधर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नीति नवीन ने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को लेकर किए गए सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर कहा कि सीएम की बेचैनी दिख रही है। दंतेवाड़ा जैसी जगह पर जिस तरह से जनसैलाब उमड़ा, भाजपा का बढ़ता हुआ जनाधार से पूरी कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री बेचैनी में है। उनकी रात की नींद उड़ गई है। इसलिए वे बयान बीर बन रहे हैं। कर्मवीर बने होते तो आज यह स्थिति नहीं होती।
उन्होंने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी जनता की सेवा करते हैं इसलिए लगातार उनका समर्थन मिल रहा है। जहां तक परिवर्तन की बात है तो परिवर्तन की बयार तो बह चुकी है। भूपेश बघेल को पार्टी में भी हटाने की योजना है और जनता ने भी हटाने का मन बना लिया है क्योंकि आपने जनता को छला है। छत्तीसगढ़ की जनता के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। सीएम को अंदाजा मिल चुका है कि पार्टी उनको हटाने में लगी है। जो व्यक्ति 36 वादे करके आया और 36 के 36 वादे टूट गए, भ्रष्टाचार और अराजकता में मंत्री डूबे हुए हैं, ना आपको जनता बचा पाएगी ना मंत्री बचा पाएंगे।
उन्होंने दिल्ली में हुई बैठक को लेकर कहा कि पार्टी की अपनी रणनीति बनाने की प्रक्रिया है जिसे लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी जिस में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमें हमेशा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलता है। नितिन नवीन ने प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर कहा हमारे पास नेता हैं तभी तो दौरा कर रहे हैं हम छत्तीसगढ़ को एटीएम की तरह यूज नहीं करते। सीएम को क्यों बेचैनी हो रही है। आपकी रात की नींद उड़ गई है इसलिए आप बेचैन है और बयान बीर बना रहे हैं आप कर्मवीर बनिए। जनता आपको माफ नहीं करेगी।
read more:Bhojpuri Video: आम्रपाली डूबे ने लगाया खेसारी लाल पर आरोप कहा “मरद अभी बच्चा बा”, देखें पूरी वीडियो…

Facebook



