CG BJP Ghoshna Patra 2023 PDF: सरकार बनते ही 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, बीजेपी घोषणा पत्र में किया वादा
CG BJP Ghoshna Patra 2023 PDF: सरकार बनते ही 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, बीजेपी घोषणा पत्र में किया वादा
रायपुर। CG BJP Sankalp Patra 2023 PDF छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी की है। इस घोषणा पत्र कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए है। जानकारी के अनुसार “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र जारी की है और घोषणापत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ दिया है।
CG BJP Sankalp Patra 2023 PDF इस घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान किए गए हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया किया है। इसके साथ ही इस घोषणा पत्र में एक लाख सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है। 5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी का वादा किया है। साथ ही 4500 रुपए तक बोनस का भी वादा किया है।
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी
महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000
1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी
18 लाख आवास के लिए धन राशि
5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी
4500 रुपए तक बोनस
भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज
500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा
CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच
उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन, बिना ब्याज के
स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर
रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख
500 रुपए में गैस सिलेंडर
कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस
भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन
हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा
हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा
पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती
शक्ति पीठ योजना: चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन
श्री राम लला दर्शन
CG-2023 Manifesto Pamphlet – by ishare digital on Scribd

Facebook



