CGPSC 2019 का परीक्षा परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरा रिजल्ट
CGPSC 2019 का परीक्षा परिणाम जारी, लड़कों ने मारी बाजी! CGPSC Released Result of Civil Services Exam 2019
cgpsc 2019
रायपुर: सीजीपीएससी ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। जारी परिणाम के अनुसार नीरनिधि नंदेहा ने इस परीक्षा में टॉप किया है और श्रृष्टि चंद्राकर दूसरे पायदान पर रहीं हैं। जबकि सोनल डेविड ने तीसरे स्थान पाया है।
बता दें कि सीजीपीएससी ने 18 सेवाओं के लिए 242 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 में किया गया था।
CGPSC 2019 Results by ishare digital on Scribd

Facebook



