Chhattisgarh lok sabha Election Results Live : रायपुर में 201 किलो लड्डू बांटेगी भाजपा, 11 तरह के लड्डू मंगवाए..देखें तस्वीरें
Chhattisgarh Lok Sabha Election Results Live ; छत्तीसगढ़ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित जय सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 201 किलो लड्डू बांटने का है। हमने 11 तरह के लड्डू मंगवाए हैं। हम दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक लड्डू बांटेंगे।
Chhattisgarh lok sabha Election Results Live : रायपुर। मतणगना से पहले ललित जय सिंह का बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित जय सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 201 किलो लड्डू बांटने का है। हमने 11 तरह के लड्डू मंगवाए हैं। हम दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक लड्डू बांटेंगे। पूरे देश में भाजपा और पीएम मोदी की लहर है।
आम चुनाव के संदर्भ में सुबह आठ बसे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके 30 मिनट बाद ही ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी। हालांकि, डाक मतपत्रों को ईवीएम के आंकड़े के बाद ही जोड़ा जाएगा।
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: BJP district vice president Lalit Jai Singh said, “Our target is to distribute 201 kg of laddus. We have ordered 11 types of laddus. We will distribute laddus from noon till 11 in the night… There is a wave of BJP in the whole country and PM Modi… https://t.co/ooXppgHzDh pic.twitter.com/8IxvSniWsZ
— ANI (@ANI) June 3, 2024
2019 में 303 सीटें जीती थी बीजेपी
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। चार जून को देश की सत्ता पर किसका कब्जा होगा? इससे पर्दा भी उठ जाएगा। पिछले चुनाव की बात करें तो भाजपा ने 303 सीट जीती थी, जबकि राजग की संख्या 353 थी। कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं।
read more: INDIA Bloc Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक, तय होगी आगे की रणनीति…

Facebook



