INDIA Bloc Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक, तय होगी आगे की रणनीति…
INDIA Bloc Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया ब्लॉक की बैठक, तय होगी आगे की रणनीति...
Lok Sabha Election Result Live Updates
INDIA Bloc Meeting: नई दिल्ली। आज दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की 44 दिनों की लंबी प्रक्रिया के बाद परिणाम का दिन आ गया है। 4 जून यानी आज साफ हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठने जा रहा है। वहीं आज लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद इंडिया गठबंधन के नेता एक बार फिर दिल्ली में जुटेंगे।
गठबंधन के सभी दलों के नेताओं से कल देर शाम या परसों सुबह तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं माना जा रहा है कि सभी दल बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। सबसे खास बात ये है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं।
INDIA Bloc Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडिया ब्लॉक के नेता दिल्ली में बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रणनीति पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए बैठक बुलाने का निर्णय 1 जून को लिया गया था। इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं की बैठक मंगलवार शाम या बुधवार सुबह होगी।

Facebook



