Surguja lok sabha election 2024: चिंतामणि महराज ने बढ़ा दी BJP की चिंता! कांग्रेस बोली- दल बदलू नेता को प्रत्याशी बनाना पड़ेगा भारी

surguja lok sabha election 2024: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दल बदलू नेता को प्रत्याशी बनाने के बाद चिंतामणि महाराज ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। यही कारण है कि भाजपा के तमाम बड़े नेता लगातार सरगुजा में दौरा कर रहे हैं।

Surguja lok sabha election 2024:  चिंतामणि महराज ने बढ़ा दी BJP की चिंता! कांग्रेस बोली- दल बदलू नेता को प्रत्याशी बनाना पड़ेगा भारी

Surguja lok sabha election 2024

Modified Date: May 3, 2024 / 07:13 pm IST
Published Date: May 3, 2024 7:11 pm IST

surguja lok sabha election 2024:  अंबिकापुर। सरगुजा लोकसभा में चुनावी तारीख के नजदीक आने के साथ ही बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के तमाम बड़े नेता सीएम से लेकर पीएम तक चुनावी सभाएं लेकर भाजपा और अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दल बदलू नेता को प्रत्याशी बनाने के बाद चिंतामणि महाराज ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। यही कारण है कि भाजपा के तमाम बड़े नेता लगातार सरगुजा में दौरा कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

read more:  Rahul Gandhi’s Tweet After Filing Nomination : ‘मेरे लिए भावुक पल’..! रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- ‘मैं अपनों की मोहब्बत मांगने आया हूं’

 ⁠

भाजपा को सता रही हार की चिंता

Surguja lok sabha election 2024 कांग्रेस का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी की तुलना में कांग्रेस प्रत्याशी भारी पड़ रही है और भाजपा को हार की चिंता सता रही है। यही कारण है कि भाजपा के तमाम बड़े नेता पीएम से लेकर सीएम तक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। मगर भाजपा को जीत नहीं मिलेगी।

कांग्रेस के वार पर पलटवार

दूसरी तरफ कांग्रेस के वार पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि भाजपा के नेता जनता से लगाव रखते हैं, इसलिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं। उनकी सभाओं में भारी भीड़ भी जमा हो रही है। मगर कांग्रेस के नेता यह पहले से स्वीकार कर चुके हैं कि कांग्रेस की हार तय है। यही कारण है कि संभाग के तमाम बड़े नेता चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। साथ ही साथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी क्षेत्र में दौरा नहीं कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस की हार साफ नजर आ रही है।

read more:  Post Office Best Scheme 2024: ये हैं पोस्ट ऑफिस के 4 बेहतरीन स्‍कीम, सुरक्षा के साथ मिलेगा जबरदस्त मुनाफा…

जाहिर है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे नेताओं के जुबानी वार तेज होता नजर आ रहा है। जीत बीजेपी की होगी या कांग्रेस की यह तो जनता तय करेगी। मगर जिस तरह से भाजपा कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है, उससे साफ है कि चुनाव के करीब आते ही यह जंग और तेज होगी। दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं गंवाएंगे।

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com