सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी महिला के घर खाया खाना, बोले- देसी चूल्हे की रोटी का स्वाद निराला
CM Shivraj Singh Chouhan had food at the house of a tribal woman, said - the taste of the roti of the desi stove is unique
Cm had Food at the house of a tribal woman
रैगांवः सीएम शिवराज आज रैगांव के केमा साइडिंग के पास स्थित भटिया ग्राम पंचायत के छुलहरी गांव पहुंचे। सीएम शिवराज ने यहां जनपद सदस्य आदिवासी महिला छोटी कोल के घर पहुंचकर भोजन किया। सीएम शिवराज ने यहां आदिवासी परिवार के साथ बैठकर हाथों से थापकर बनी बाजरे की रोटी, चना भाजी और भरते समेत आदिवासियों के पारंपरिक भोजन का आनंद लिया।
भोजन के बाद सीएम शिवराज चूल्हे पर रोटियां बना रहीं महिलाओं के साथ बैठ गए और अपने ही अंदाज में महिलाओं से बातचीत की। उनसे सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया और उनकी समस्याएं जानी। IBC24 से बातचीत में सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों की वास्तविक स्थिति जानना ही उनका मकसद है। सीएम ने कहा कि जमीनें हथियाने वाले रसूखदार सावधान हो जाएं। क्योंकि वो गरीबों से उनकी जमीन, उनके रहने का अधिकार छिनने नहीं देंगे।

Facebook



