Congress Adhiveshan Live...:
LIVE NOW

Congress Adhiveshan Live: “बिना FIR कॉपी, नोटिस दिए गैर कानूनी तरीके से मुझे गिरफ्तार किया गया” : पवन खेड़ा

Edited By: , February 23, 2023 / 07:11 PM IST

Congress Adhiveshan Live… CONGRESS 85TH PLENARY SESSION RAIPUR  दिल्ली : गिरफ्तार, सुनवाई और अंतरिम राहत के बाद पवन खेड़ा मीडिया के सामने आये और मोदी सरकार के साथ असम पुलिस पर गंभीर आरोप मढ़े। उन्होंने कहा की बिना FIR कॉपी, नोटिस दिए गैर कानूनी तरीके से मुझे गिरफ्तार किया गया। न्याय प्रणाली पर मेरी आस्था है जिसकी वजह से आज मेरी स्वतंत्रता की रक्षा हुई। संवैधानिक मुल्यों को बचाने का संघर्ष राहुल गांधी जिस निडरता से कर रहे हैं,उसमें मैं एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाउंगा।