Lok Sabha Chunav 2024: हो गया बड़ा उलटफेर, कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट के प्रत्याशी को अचानक बदला, इस बात को लेकर कई नेताओं ने जताई थी नाराजगी
हो गया बड़ा उलटफेर, कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट के प्रत्याशी को अचानक बदलाः Congress changes candidate for Jaipur Lok Sabha seat
South Goa MP Francisco Sardinha
नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने राजस्थान के जयपुर लोकसभा सीट के लिए घोषित प्रत्याशी को बदल दिया है। अब यहां से प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके पहले कांग्रेस ने यहां से सुनील शर्मा को मौका दिया था, लेकिन उन्हें टिकट दिए जाने को लेकर लगातार विरोध हो रहा था। सुनील शर्मा को टिकट देने को लेकर पार्टी के नेताओं ने नाराजगी जताई थी।
Lok Sabha Chunav 2024 दरअसल, सुनील शर्मा के लिंक यू ट्यूब चैनल द जयपुर डायलॉग्स से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस चैनल का प्रमुख चेहरा रिटायर्ड आईएएस संजय दीक्षित राहुल गांधी और कांग्रेस के कट्टर आलोचक हैं। जयपुर डायलॉग्स सोशल मीडिया साइट्स एक्स और यूट्यूब पर दक्षिणपंथी विचारों के प्रचार करने का आरोप है। यहां तक कि कांग्रेस पार्टी की आलोचाना से जुड़े बयान भी साझा किए गए हैं।
सुनील शर्मा ने दी थी सफाई
सुनील शर्मा ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा था कि जयपुर डायलॉग्स के यूट्यूब चैनल के प्रबंधन से मेरा कभी कोई नाता नहीं रहा है। मुझे चर्चा के लिए सभी तरह के न्यूज़ चैनल और यूट्यूब चैनल की तरफ से बुलाया जाता है और मैं कांग्रेस की विचारधारा के दायरे में अपनी राय रखता हूं। ‘द जयपुर डायलॉग्स’ ने भी कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के लिए मुझे बुलाया था जहां मैंने अपनी क्षमता के अनुसार अपनी राय रखी। मैंने भारत की परंपरा के पक्ष में और धार्मिक कट्टरपंथ के विरोध में अपनी राय रखी। काफी पहले मैंने इस संगठन के साथ अपने संबंध ख़त्म कर लिए थे। लेकिन कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए इस बात को लेकर अफ़वाह फैला रहे हैं।”

Facebook



