चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए कैप्टन, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी |"Congress leader Charanjit Singh Channi to be new Punjab Chief Minister,

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए कैप्टन, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए कैप्टन, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी! "Congress leader Charanjit Singh Channi to be new Punjab Chief Minister,

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 19, 2021/5:45 pm IST

चंडीगढ़: पंजाब में मचे सियासी घमासान के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। पार्टी कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। इस बारे में “वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन आला कमान ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाई है।

Read More: अब सेवा केंद्रों से भी मिलेंगी राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं, देशभर के 23.64 करोड़ कार्डधारकों को होगा लाभ

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को एक पत्र में लिखकर अपना दुख व्यक्त किया था, उन्होंने यह चिट्ठी कल लिखी थी, जो कि आज सार्वजनिक हुई है, इस चिट्ठी में उन्होंने खुद को ‘पिछले पांच महीनों की राजनीतिक घटनाओं से दुखी’ बताया है।

Read More: गांधी की विचारधारा से ही किया जा सकता है गोडसे की सोच का मुकाबला : कांग्रेस

चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाए जाने के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी मेरे छोटे भाई है। मैं हाईकमान के फ़ैसले का स्वागत करता हूं। मैं आज भी ताकतवर नेता हूं और कल भी रहूंगा।

Read More: आपकी एक गलती और खाता हो जाएगा खाली, SBI ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट