Congress Leaders Call Recording Viral: ‘दिनेश जिसको चाहेगा उसे ही टिकट दिलाएगा…सिस्टम तो पैसों से बैठेगा’ टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं की बातचीत का ऑडियो वायरल

'दिनेश जिसको चाहेगा उसे ही टिकट दिलाएगा...सिस्टम तो पैसों से बैठेगा' ! Congress Leaders Call Recording viral on Social Media

Congress Leaders Call Recording Viral: ‘दिनेश जिसको चाहेगा उसे ही टिकट दिलाएगा…सिस्टम तो पैसों से बैठेगा’ टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं की बातचीत का ऑडियो वायरल
Modified Date: October 8, 2023 / 10:43 am IST
Published Date: October 8, 2023 10:43 am IST

जयपुर: Congress Leaders Call Recording आगामी दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए सत्ताधारी पार्टी पूरजोर ताकत लगा रही है तो दूसरी ओर विपक्षी दल भी सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं टिकट के दावेदार भी नेताओं के दरवाजे पर माथा टेक रहे हैं। लेकिन इस बीच टिकट के लिए सर्वे में नाम ऊपर नीचे करने के लिए पैसे के लेन देन की बातचीत की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है वायरल कथित रिकॉर्डिंग में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के पूर्व सदस्य रघुवीर मीणा के जमाई एवं यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिलाष बागडिया, यूथ कांग्रेस के सागवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष मगन मोर एवं पूर्व प्रधान भास्कर बामणिया बातचीत कर रहे हैं।

बता दें कि IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की ​छवि खराब करने का इरादा रखता है।

Read More: Dengue Patients Decreased: जिले में डेंगू मरीजों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटों में मिले केवल 4 नए मरीज

 ⁠

Congress Leaders Call Recording Viral वायरल ऑडियो में टिकट वितरण से पूर्व कांग्रेस की ओर से कराए जा रहे सर्वे में डूंगरपुर व सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नाम सबसे आगे रखने के लिए रुपए की बात की जा रही। इसमें एक व्यक्ति कहते सुनाई दे रहा है कि 2018 के सर्वे में सिस्टम में जो लोग थे, उनसे हमारी पहचान है। उसमें एक व्यक्ति बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ देख रहा है। उसके फोन में पूरी लिस्ट दिखाई थी। अभी दो दिन के बाद आखिरी सर्वे होगा। सर्वे में जिनका नाम होगा, उसे ही टिकट मिलेगा। ये आदमी अपने मैनेज है। इसे डूंगरपुर-बांसवाड़ा में किसी से भी नहीं मिलाया है, क्योंकि बात आउट हो जाए तो इसकी नौकरी खतरे में आ जाए। ये सीएमओ एवं एआईसीसी में रिपोर्ट करेगा। इसने विधानसभाओं की रिपोर्ट फोन में दिखा भी दी थी। इसे ज्यादा लोगों से मिलवाया नहीं हैं, ताकि अपना काम न बिगड़े। आदमी पूरा भरोसे का है, आपका नाम सिस्टम में डाल देगा।

Read More: Maa Sharda Lok: महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा मां शारदा लोक, जिला घोषित होने के बाद सीएम का बड़ा ऐलान

ऑडियो में टिकट की दावेदारी कर रहे व्यक्ति ने जब कहा कि चार लोगों के जो नाम है, उसमें मैं भी हूं। इस पर सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि अंतिम सर्वे ही मुख्य है। इसमें ही तो ऊपर नीचे का खेल करना पड़ेगा। दावेदार यह भी कहते सुनाई दे रहे है कि सर्वे में क्या होगा, दिनेश जिसको चाहेगा उसे ही टिकट दिलाएगा, जिस पर सामने वाले ने कहा कि सर्वे में ऊपर आना हो तो ये सारी चीजें मैंने बता दी है। सर्वे में अपना सिस्टम बनेगा तो अपन भी टिकट ला सकेंगे। इस पर दावेदार ने कहा कि सिस्टम ऐसे नहीं बैठेगा, सिस्टम तो पैसों से बैठेगा।

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"