Congress Candidate List : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, ओवैसी के खिलाफ इस नेता को उतारा, देखें लिस्ट
कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, ओवैसी के खिलाफ इस नेता को उतारा, Congress released another list of candidates, fielded this leader against Owaisi
Vishal Patil gave support to Congress
नई दिल्लीः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। पार्टी ने इस बार तेलंगाना की 3 सीटों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने अब तक कुल 308 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
Read More : PM Modi MP Visit: राजधानी में पीएम मोदी का रोड शो, कमल का फूल लेकर किया प्रचार…
पार्टी की ओर से जारी ताजा सूची के मुताबिक पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसी सीट से AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पार्टी ने खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी और करीमनगर सीट से वलीचला राजेंद्र राव को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना से उम्मीदवारों की सूची जारी की pic.twitter.com/pzyAsdKfAE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
1984 से हैदराबाद में ओवैसी परिवार का कब्जा
हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है, जहां 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन पहली बार इस सीट से 1984 में लोकसभा का चुनाव जीते थे। वह 20 साल तक इस सीट से सांसद रहे। इसके बाद इस सीट का नेतृत्व असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं, जिनको इस लोकसभा चुनाव में माधवी लता टक्कर दे रही हैं, वहीं अब कांग्रेस भी इस रण में उतर चुकी है।

Facebook



