Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा हादसा, वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान के सिर पर लगी गोली, मची अफरातफरी
Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा हादसा, वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान के सिर पर लगी गोली, मची अफरातफरी
OSD Rajesh Kumar Hingankar | Source : IBC24
नई दिल्ली: Jharkhand Assembly Election आज देश में लोकतंत्र का महापर्व है। आज झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले फेस में 43 सीटों के विधानसभा पर वोटिंग जारी है। साथ ही 10 राज्यों के 33 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात एक जवान को गोली लग गई।
Jharkhand Assembly Election बताया जा रहा है कि CRPF जवान लातेहार में चुनाव ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच लातेहार के लाभर पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई। जिसमें CRPF जवान को गोली लग गई। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है।
बताई जा रही एक्सीडेंटल फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, बुधवार के अहले सुबह लातेहार के लाभर पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लग गई। पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल-चाल जाना।
गौरतलब है कि आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लगी है। दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं चुनाव के नतीजे 23 तारीख को आएंगे।

Facebook



