Kota Assembly Election: कांग्रेस को 25 सीटों में हराने की डील! कांग्रेस प्रत्याशी ने जोगी कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, जीसीसीजे उपाध्यक्ष ने किया पलटवार

Deal to defeat Congress in 25 seats! जीसीसीजे ने 25 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने और कांग्रेस को हराने के लिए एक बड़ी डील की है।अटल श्रीवास्वव ने ये भी दावा किया है कि इस डील के ऑडियो वीडियो भी आने वाले समय में सामने आ सकते हैं।

Kota Assembly Election: कांग्रेस को 25 सीटों में हराने की डील! कांग्रेस प्रत्याशी ने जोगी कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, जीसीसीजे उपाध्यक्ष ने किया पलटवार

Kota Assembly Election

Modified Date: October 21, 2023 / 10:19 pm IST
Published Date: October 21, 2023 10:19 pm IST

Kota Assembly Election: पेंड्रा। चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं और हाई प्रोफाइल सीट कोटा को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी बीच कांग्रेस और आप पार्टी आमने सामने आ गए हैं। कोटा के कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने आज गौरेला में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का समझौता किसी पार्टी से हुआ है और 25 सीट पर यह समझौता दोनों के बीच हुआ है, जीसीसीजे ने 25 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने और कांग्रेस को हराने के लिए एक बड़ी डील की है।अटल श्रीवास्वव ने ये भी दावा किया है कि इस डील के ऑडियो वीडियो भी आने वाले समय में सामने आ सकते हैं।

read more:  चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! गोंगपा से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस विधायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी 

Kota Assembly Election अटल श्रीवास्तव के इस आरोप के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो जैसा होता है उसको वैसा ही दिखता है । उन्होंने उल्टा कांग्रेस पार्टी पर नक्सलियों से सांठगांठ सहित सट्टाबाजी में शामिल होने और सांठगांठ के आरोप लगाते हुए पहले अपने गिरेबान में झांकने की हिदायत दे डाली । चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग अब आरोप प्रत्यारोप के बीच के रूप में सामने आ रही है। हालांकि दोनों ही पार्टी की ओर से केवल आरोप लगाए गए हैं कोई सबूत पेश नहीं किए गए हैं । बहरहाल नेताओं के इन जुबानी आरोपों में कितनी सच्चाई है इसका पता परिणाम से चल सकेगा।

 ⁠

read more: MP BJP Candidate List 2023 : भाजपा ने काटे 28 मौजूदा विधायकों के टिकट, विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है बड़ा खामियाजा 

बता दें कि आज से दूसरे चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिलासपुर जिले में 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन लिए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन ने इसके लिए विधानसभावार अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। आज नामांकन के पहले दिन 28 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। जिसमें 2 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं। नामांकन फार्म लेने वालों में कई राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं तो कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। कोई बदलाव के लिए चुनाव लड़ना चाहता है तो कोई अपने शहर के विकास के लिए चुनावी ताल ठोक रहा है। चुनावी प्रक्रिया के तहत 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। जिसके बाद नाम वापसी और स्क्रूटनी के साथ प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com