#DhanwantariAward2023 : IBC24 धनवंतरी सम्मान से नवाजे गए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल जैन और उनकी पत्नी डॉ संगीता जैन, सर्वस्व समर्पित कर मरीजों को दे रहे नया जीवन

आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।

#DhanwantariAward2023 : IBC24 धनवंतरी सम्मान से नवाजे गए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल जैन और उनकी पत्नी डॉ संगीता जैन, सर्वस्व समर्पित कर मरीजों को दे रहे नया जीवन

#DhanwantariAward2023 :

Modified Date: June 30, 2023 / 07:17 pm IST
Published Date: June 30, 2023 7:16 pm IST

रायपुर : #DhanwantariAward2023 : मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।

ये है कवर्धा का रुपजीवन हॉस्पिटल..प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में उभरता नया संस्थान..सिर्फ कबीरधाम ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों के मरीजों के लिए विश्वास का दूसरा नाम बन चुका है..2010 में इसकी शुरूआत हुई. तब से ये संस्थान अपनी सेवाभाव के लिए मरीजों में अलग पहचान बना चुका है..अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अतुल जैन हड्डी रोग विशेषज्ञ और उनकी पत्नी डॉ संगीता जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर सेवारत है..संस्थान का एकमात्र लक्ष्य है, अस्पताल आए हर मरीजों को हमेशा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले..अपना सर्वस्व समर्पित कर मरीजों को नया जीवन देने के लिए रूपजीवन हॉस्पिटल को IBC24 धनवंतरी सम्मान 2023 देते हुए हमें बेहद हर्ष हो रहा है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।