#DhanwantariAward2023: साईं बाबा हॉस्पिटल पिछले कई सालों से दे रहा डायलिसिस और शुगर जांच की बेहतर सुविधाएं, IBC24 धनवंतरी सम्मान से नवाजे गए
#DhanwantariAward2023 : IBC24 हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है।
Dhanwantari Award 2023: रायपुर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । धनवंतरी सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 30 जून 2023 को शाम 4 बजे किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल होंगे और वे अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईबीसी24 न्यूज चैनल पर किया जाएगा।
IBC24 धनवंतरी सम्मान से सम्मानित हुआ साईं बाबा हॉस्पिटल
Dhanwantari Award 2023: साईं बाबा हॉस्पिटल की पहचान बिलासपुर के पहले डायलिसिस और मधुमेय जांच सेंटर के तौर पर होती है। 2001 से संचालित इस संस्थान के डायरेक्टर डॉ अविजित रायजादा हैं। जिनके लिए डॉक्टरी महज पेशा नहीं मानव सेवा है। छत्तीसगढ़ API के चेयरमैन, डायबिटीज स्टेट सेक्रेटरी रहे डॉ अविजित के कुशल मार्गदर्शन में साईं बाबा हॉस्पिटल पिछले कई सालों से मरीजों का बेहतर उपचार कर रहा है। साथ ही निशुल्क कैंप लगाकर अपने सामाजिक दायित्यों का भी बखूबी निर्वहन करता है। लोगों को स्वस्थ जीवन देने के लिए IBC24 धनवंतरी सम्मान 2023 देते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं।

Facebook



