उम्र से ज्यादा जवां दिखने के लिए कर रही थी डायटिंग और फिर हो गई मौत, जानिए क्या है वजह

उम्र से ज्यादा जवां दिखने के लिए कर रही थी डायटिंग और फिर हो गई मौत, जानिए क्या है वजह Dieting became death to look young Dieting became death to look young

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 01:12 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 01:20 PM IST

death by dieting

Dieting became death to look young महिलाएं अक्सर अपनी बॅाडी, रंग, रुप को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। खूबसूरत बॅाडी पर्सनैलिटी हर किसी को आकर्षित करती है और इसके लिए लोग तरह-तरह के डायट प्लान को भी फैलॅा करते हैं।

ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है जिसमें एक महिला जवां दिखने के लिए पहले डायटिंग करती है और फिर उसकी मौत हो जाती है। रुस की रहने वाली 39 वर्षीय जन्ना सैमसोनोवा जो डी-आर्ट के नाम से फैमस है। अक्सर कच्चे वेजिटेरियन फूड्स खाती थी और सोशल मीडिया पर लोगों को इसके सेवन के लिए मोटिवेट भी करती थी। जन्ना काफी सालों से वीगन डायट फॅालो कर रही थी शुरुआती दिनों में वे कभी-कभी मछली और डायरी चीजें खा लेती थी।

छत्तीसगढ़ आएंगे मलिकार्जुन खड़गे, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया आमंत्रित

जन्ना के एक दोस्त ने बताया कि- वे काफी सालों से अपनी डाइट में सिर्फ फल, सूरजमुखी के बीज के अंकुर और कटहल ही खाती थी। पिछले सात सालों से जन्ना कांटे दाल फल ही खा रही थी।

Dieting became death to look young जन्ना को कच्चे पदार्थों का ये मोटिवेशन अपने दोस्तों से मिला था जिसे खाने के बाद वे अपनी उम्र से कम दिखाई देते थे। जन्ना ने अपने एक वीडियो में बताया था कि वो इस डायट से हर रोज अपने शरीर और दिमाग में बदलाव दे रखी है।जन्ना विदेशी फलों वाली डाइट लेती थी जिससे भुख और थकान की वजह से उसकी मृत्यु हुई। डॅाक्टर्स के मुताबिक – जन्ना के पैर फुले हुए थे जिससे लिक्विड जैसा पदार्थ निकल रहा था और इलाज के दौरान ही जन्ना की मृत्यु हो गई।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें