ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो !
ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें - बहुत हुआ अब बस करो ! Diljit got emotional, share new film teaser , fan said now just do it!
मुंबई । Diljit got emotional पंजाबी इंड्रस्ट्री से कई कलाकार आए और चले गए लेकिन जो कद दिलजीत दोसांझ ने बनाया। वहां तक फिलहाल कोई भी पंजाबी एक्टर पहुंच नहीं सका। दिलजीत ने अपने आवाज से लोगों का दिल जीत लिया।
Read more : ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो !
Diljit got emotional मशहूर होने के बाद दिलजीत ने हिंदी फिल्मों कि ओर रुख किया और वे बॉलीवुड में सफल भी हुए। दिलजीत ने ढेर सारी हिंदी फिल्मों में काम किया। जिनमें उनके एक्टिंद देखने लायक हैं। एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ अब वे उम्दा एक्टर भी बन गए हैं।
Diljit got emotional हाल ही में दिलीजीत कि जोगी नाम के फिल्म का ट्रेलर आया। ये फिल्म दंगे पर आधारित हैं। जिसमें दिलजीत कि एक्टिंग वाकई दिल जीत लेने वाली हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं।
Dekhiye Jogi ka haunsla, Jogi ki himmat, aur Jogi ki dosti. Jogi, streams on 16th September, only on Netflix. #Jogi #JogiOnNetflix pic.twitter.com/B43Yc3vtSk
— Netflix India (@NetflixIndia) August 20, 2022

Facebook



