ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो !

ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें - बहुत हुआ अब बस करो ! Diljit got emotional, share new film teaser , fan said now just do it!

ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो !
Modified Date: December 3, 2022 / 10:34 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:34 pm IST

मुंबई । Diljit got emotional पंजाबी इंड्रस्ट्री से कई कलाकार आए और चले गए लेकिन जो कद दिलजीत दोसांझ ने बनाया। वहां तक फिलहाल कोई भी पंजाबी एक्टर पहुंच नहीं सका। दिलजीत ने अपने आवाज से लोगों का दिल जीत लिया।

Read more : ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो ! 

Diljit got emotional मशहूर होने के बाद दिलजीत ने हिंदी फिल्मों कि ओर रुख किया और वे बॉलीवुड में सफल भी हुए। दिलजीत ने ढेर सारी हिंदी फिल्मों में काम किया। जिनमें उनके एक्टिंद देखने लायक हैं। एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ अब वे उम्दा एक्टर भी बन गए हैं।

 ⁠

Read more :  अपराधियों के मन में हो पुलिस का खौफ, समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- सूचना तंत्र को मजबूत करें 

Diljit got emotional हाल ही में दिलीजीत कि जोगी नाम के फिल्म का ट्रेलर आया। ये फिल्म दंगे पर आधारित हैं। जिसमें दिलजीत कि एक्टिंग वाकई दिल जीत लेने वाली हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं।

 

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में