Divya Agarwal-Apoorva Padgaonkar Wedding: एक-दूजे के हुए दिव्या-अपूर्व, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
Divya Agarwal-Apoorva Padgaonkar Wedding: एक-दूजे के हुए दिव्या -अपूर्व, शादी की पहली तस्वीर आई सामने Divya-Apoorva Wedding
Divya Agarwal-Apoorva Padgaonkar Wedding
Divya Agarwal-Apoorva Padgaonkar Wedding: आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो ही गया। बिग बॉस ओटीटी 1 की विजेता दिव्या अग्रवाल ने करोड़पति बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचा ली है। कपल ने बेहद सादगी से अपने परिवार वालों के बीच सात फेरे लिए। दोनों के शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Read More: Shama Sikander New Sexy Video: शमा सिकंदर ने साड़ी लुक में बरपाया कहर, दिए हद से ज्यादा बोल्ड पोज
दिव्या अग्रवाल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए अपनी शादी की फोटोज शेयर की है। सामने आई इन फोटोज में दिव्या अग्रवाल पर्पल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। बता दें कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्व काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद अब दोनों ने अपनी शादी को प्यार का नाम दे दिया है।
View this post on Instagram

Facebook



