Dpboss satta matka: महिला IPL मैच पर सट्टा लगाते 10 आरोपी गिरफ्तार, 20 करोड़ रुपए के सट्टा-पट्टी के साथ 8 लाख से अधिक का सामान बरामद…
Dpboss kalyan satta matka: मैच पर सट्टा लगाते 10 आरोपी गिरफ्तार, 20 करोड़ रुपए के सट्टा-पट्टी के साथ 8 लाख से अधिक का सामान बरामद...
Dpboss kalyan satta matka
Dpboss kalyan satta matka: सूरत। इन दिनों पुलिस एक्शन मोड पर है। लगातार सटोरियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को जेल की हवा खिला रही है। ऐसे ही एक और सट्टे गेम का पर्दाफाश कर गुजरात की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि सूरत की पलसाना थाना पुलिस ने इंटरनेशनल महिला क्रिकेट पर सट्टा खेल रहे 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं आरोपी की पहचान दुदाराम मेघाराम चौधरी, शुभम श्यामलाल भगत, पिंकेश कुमार, विनोद कुमार भगत, सियाराम कृपाराम जाट, प्रकाश कुमार असलाजी चौधरी, सोनाराम भोलाराम जाट, प्रभुराम लगाराम जाट, किशन मेघाराम जाट, पुनाराम उदाराम चौधरी और एक नाबालिक के रूप में हुई है।
गिरफ्तार हुए लोगों के पास से पुलिस ने 41 मोबाइल, 8 लैपटॉप और अलग-अलग बैंकों के 23 एटीएम कार्ड समेत 8 लाख 31 हजार का सामान जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 20 करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब मिलने का दावा पुलिस ने किया है।
Dpboss kalyan satta matka: जानकारी के मुताबिक, पलसाना पुलिस के इंस्पेक्टर ए.डी.चावड़ा और हेड कांस्टेबल मेरु भाई को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कारेली गांव के पास फ्लावर वाली सोसायटी के घर में रहने वाले करण सिंह उदाराम नाम का शख्स अन्य लोगों के साथ मिलकर गलत कंपनी बना रखी है। साथ ही उस कंपनी के नाम से बैंक अकाउंट भी खोल रखा है।

Facebook



