#IBC24 Jansamwad chhindwara : ’15 महीने मुख्यमंत्री रहने के बाद भी छिंदवाड़ा निगम को 15 पैसे नहीं दिए’ विवेक बंटी साहू ने खोली कांग्रेस सरकार की पोल
'Even after being Chief Minister for 15 months, 15 paise was not given to Chhindwara Corporation' Vivek Bunty Sahu exposed Congress government
#IBC24 Jansamwad chhindwara
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के चौथे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में विधायक सुनिल उईके जुन्नारदेव से और विवेक बंटी साहू, जिला अध्यक्ष बीजेपी छिंदवाड़ा से हैं जो जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने मंच पर कमलनाथ पर निशानपा साधते हुए कहा कि जब कमलनाथ 15 महीने तक मुख्यमंत्री थे उसके बाद भी छिंदवाड़ा निगम को 15 पैसे तक नहीं दिए थे। बता दें कि बंटी साहू ने अपने जवाबों से विपक्षी नेता की बोलती बंद कर दी।

Facebook



