इस प्रदेश की लड़कियों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा और स्कूटी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ऐलान
Girls will get free education and scooty in Nagaland : नड्डा ने कहा कि स्नातकोत्तर स्तर तक सभी छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
Girls will get free education and scooty in Nagaland
Girls will get free education and scooty in Nagaland : कोहिमा। नागालैंड में चुनाव की तैयारियां जोरसोर है। बीजेपी से लेकर सभी मुख्य पार्टियां अपनी किस्मत अजमाने में लगी हुई है। नागालैंड में 27 फरवरी को विस चुनाव 2023 के लिए मतगणना होनी है। जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। नागालैंड में कुछ 60 विस सीटें है। जिन पर जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी, टीएमसी, एनडीपीपी पार्टी चुनावी मैदान में उतरी है। पिछली बार एनडीपी और बीजेपी ने मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई थी।
read more ; घाटे से उबरी अडाणी एंटरप्राइजेज, तीसरी तिमाही में कमाया 820 करोड़ रुपये का मुनाफा…
Girls will get free education and scooty in Nagaland : बीजेपी की अगर बात करें तो भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नागालैंड में भाजपा एक बार फिर सत्ता पर बनी रहनी चाहती है। जिसके लिए पीएम से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक ने कमर कस ली हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को नागालैंड पहुंचे। यहां उन्होंने कोहिमा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी मौजूद रहे।
Girls will get free education and scooty in Nagaland : जेपी नड्डा ने कहा कि 5 साल पहले नॉर्थ ईस्ट में अवरोध, उग्रवाद, लक्षित हमले आदि का सामना करना पड़ता था। मगर आज नागालैंड फिर से शांति, समृद्धि और विकास की राह पर आ गया है। नागालैंड की विकास की एक कहानी रही है। पिछले 8 सालों में विद्रोह 80% कम हो गए हैं और AFSPA 66% क्षेत्रों से हटाया गया है। नड्डा ने कहा कि स्नातकोत्तर स्तर तक सभी छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ स्कूटी भी प्रदान की जाएगी।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



