Adani Group got a shock
नयी दिल्ली । उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में घाटा हुआ था। कंपनी ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी के आरोपों के बाद कमजोर हुए निवेशकों के विश्वास को बहाल करने के लिए कर्ज में कमी लाने की प्रतिबद्धता जताई है।
read more : BJP विधायक के बेटे ने किया सुसाइड, कर रहा था कॉम्पिटिशन एक्ज़ाम की तैयारी, खा लिया जहर
गत 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 120 अरब डॉलर घट चुका है। समूह ने हालांकि आरोपों पर कहा था कि उसने “कोई वित्तीय अनियमितता नहीं की है।” कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एईएल का 2022-23 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 820.06 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 11.63 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की आय समीक्षाधीन तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 26,612.33 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के एकीकृत संसाधन प्रबंधन ने आमदनी और मुनाफे में सबसे ज्यादा योगदान दिया। इसका कर पूर्व मुनाफा 370 प्रतिशत के उछाल से 669 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के हवाई अड्डा कारोबार का राजस्व दोगुना हो गया। हालांकि, मुनाफे में सिर्फ 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी की कुल लागत 37 प्रतिशत बढ़कर 26,171.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।